Antybody Test करवाना सही या गलत, जानिए क्या कहते हैं Doctors | Boldsky

2021-06-20 93

पूरे भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट का दौर लगातार जारी है। इस बीच बड़ी संख्या में लोग अपना एंटीबॉडी टेस्ट करा रहे हैं। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि एंटीबॉडी टेस्ट कराना पैसे की बर्बादी है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगवा चुके या कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोग इम्यूनिटी लेवल की जांच के लिए ये टेस्ट करा रहे हैं। लेकिन इससे कोई निर्णायक रिजल्ट नहीं मिला है। ऐसे में डॉक्टरों ने सलाह दी है कि इम्यूनिटी लेवल जांचने के लिए एंटीबॉडी टेस्ट से गुजरने की आवश्यकता नहीं है।

India the phase of decline in the cases of corona infection continues continuously. Meanwhile, a large number of people are getting their antibody test done. However, doctors say that getting an antibody test done is a waste of money. He told that people who have been vaccinated or have been cured of corona infection are getting these tests done to check the immunity level. But it has not yielded any conclusive result. In such a situation, doctors have advised that there is no need to undergo antibody test to check the immunity level.

#Antibodytest #Coronavirus #Immunity

Free Traffic Exchange